मेलबर्न, 28 दिसंबर (भाषा) स्कॉट बोलैंड की गेंद पर जब नीतिश रेड्डी स्ट्रेट ड्राइव लगाकर पहले टेस्ट शतक तक पहुंचे तो इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को भारत के युवा बल्लेबाज की काबिलियत का अंदाजा हो गया।
रेड्डी ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 105 रन बना लिये जिससे भारत का पहली पारी में स्टंप तक स्कोर नौ विकेट पर 358 रन हो गया। इससे टीम के पास चौथा टेस्ट बचाने का मौका बन गया है।
बोलैंड ने दिन का खेल खत्म होने के बाद पीटीआई के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से, वह वास्तव में अच्छा खेल रहा है। मध्यक्रम में निचले क्रम में खेलते हुए वह हम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। और वह अच्छा खेल रहा है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह वास्तव में अच्छा खेला। वह भारत का युवा खिलाड़ी है, जो गेंद को सही में अच्छी तरह से हिट करता है। ऐसा लगता है कि उसके पास लगभग हर शॉट है। ’’
बोलैंड ने पहली बार रेड्डी को कैनबरा में भारत और प्रधानमंत्री एकादश के बीच गुलाबी गेंद के मैच के दौरान देखा था।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके खिलाफ ‘ए’ मैच खेला था, प्रधानमंत्री एकादश मैच और फिर कुछ टेस्ट मैच। आप देख सकते हैं कि वह मैदान में हर तरफ रन बना सकता है। ’’
बोलैंड ने कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से बहुत अच्छा खिलाड़ी है और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है। वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ’’
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.