scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशदिल्ली में बारिश के बीच ऑटोरिक्शा पर पेड़ गिरा, चालक बाल-बाल बचा

दिल्ली में बारिश के बीच ऑटोरिक्शा पर पेड़ गिरा, चालक बाल-बाल बचा

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में शुक्रवार दोपहर टीबी अस्पताल के पास एक बड़ा पेड़ गिरने से एक ऑटोरिक्शा चालक बाल-बाल बच गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया, “अपराह्न करीब ढाई बजे हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”

पुलिस के अनुसार, ऑटो चालक घटना में सुरक्षित बच गया क्योंकि वह कुछ देर पहले ही बाहर निकला गया था।

पुलिस ने बताया कि संबंधित एजेंसियों की मदद से पेड़ को हटाया जा रहा है।

मौके पर पुलिसकर्मी और यातायात पुलिस की टीम मौजूद है।

इस बीच, ईस्ट ऑफ कैलाश में राजा धीरेन सेन मार्ग पर ‘नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट’ अस्पताल के पास एक और पेड़ गिरने से कुछ समय के लिए जाम लग गया।

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पूरे दिन लगातार बारिश हुई, जो 15 साल में दिसंबर में सबसे अधिक बारिश रही। राजधानी में बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की खबरें आईं।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को जलभराव के संबंध में 10 शिकायतें और पेड़ गिरने की पांच शिकायतें मिलीं।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments