scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशपुणे में दो नाबालिग बहनों का यौन उत्पीड़न और उनकी हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

पुणे में दो नाबालिग बहनों का यौन उत्पीड़न और उनकी हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

पुणे, 26 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में पुलिस ने आठ और नौ साल की दो बहनों का यौन उत्पीड़न और उनकी हत्या करने के आरोप में 54 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी अजय दास पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और राजगुरुनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक छोटे से भोजनालय में रसोइया का काम करता था। दास ने बुधवार को कथित तौर पर अपराध को अंजाम दिया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दास पीड़ित परिवार का पड़ोसी था। बुधवार को हमें दो नाबालिग बहनों के लापता होने की शिकायत मिली। बाद में, उनके शव उनके घर के पास पानी रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रम के अंदर पाए गए।’’

पुलिस ने बताया कि दास ने पहले छोटी बच्ची का यौन शोषण किया। जब बड़ी बहन उसे तलाशने गई तो आरोपी ने उसे भी निशाना बनाया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सूचना मिली थी कि दास बृहस्पतिवार को ट्रेन से भागने की योजना बना रहा था। हमारी टीम ने उसे पुणे शहर के पास एक होटल से पकड़ा। उस पर दो नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।’’

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments