नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करने के लिए कथित तौर पर जाली दस्तावेज जमा करने वाले चार लोगों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने शाहीन बाग थाने में ओखला विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) की शिकायत पर मतदाता पहचान पत्र जालसाजी से जुड़ी प्राथमिकी दर्ज की है।
ओखला के मतदाता पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) के कार्यालय ने नियमित सत्यापन के दौरान चार संदिग्ध आवेदनों को चिह्नित किया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “तीन आवेदनों में पते के प्रमाण के रूप में जाली बिजली बिल शामिल थे। एक आवेदन में पहचान के प्रमाण के रूप में जाली आधार कार्ड दिखाया गया था। आवेदकों का इरादा मतदान के उद्देश्य से अपना पंजीकृत पता कथित तौर पर बदलने और ओखला निर्वाचन क्षेत्र में नए मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने का था।”
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 336 (जालसाजी) और 340 (जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड और इसे असली के रूप में इस्तेमाल करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
उन्होंने बताया, “पुलिस वर्तमान में इन धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। हम नागरिकों से भी सतर्क रहने और मतदाता पंजीकरण से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह करते हैं।”
दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं।
ओखला विधानसभा सीट पर फिलहाल आम आदमी पार्टी (आप) का कब्जा है।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.