scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशओडिशा के मुख्यमंत्री माझी ने भगवान जगन्नाथ के कैलेंडर जारी किए

ओडिशा के मुख्यमंत्री माझी ने भगवान जगन्नाथ के कैलेंडर जारी किए

Text Size:

भुवनेश्वर, 26 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन द्वारा प्रकाशित कैलेंडर बृहस्पतिवार को जारी किए।

भगवान जगन्नाथ की तस्वीरों वाले कैलेंडर यहां एक सादे समारोह में जारी किए गए। इस समारोह में कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, मुख्य सचिव मनोज अगुजा, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कैलेंडर में राज्य के विभिन्न कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्र और रेत कलाकृतियां प्रदर्शित हैं।

कैलेंडर एक जनवरी, 2025 से पुरी और भुवनेश्वर में मंदिर सूचना केंद्रों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments