नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) ‘नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद’ (एनडीएमसी) ने लुटियंस दिल्ली की सुंदरता को जीवंत रंगों से बढ़ाने की अपनी पहल के तहत बृहस्पतिवार को तीन लाख से अधिक ट्यूलिप पौधों को लगाने की शुरुआत की।
एनडीएमसी के अनुसार, नीदरलैंड से आयातित ट्यूलिप पौधों को लगाया जाएगा। साथ में पिछले वर्ष के अभियान से संरक्षित पौधों को भी लगाया जाएगा।
एनडीएमसी ने इस वर्ष 5,50,000 से अधिक ट्यूलिप पौधे खरीदे हैं, जिन्हें विभिन्न नगर निकायों के बीच वितरित किया गया है।
एनडीएमसी 3,25,000 बल्ब लगाएगी, जबकि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) क्रमशः दो लाख और 25,000 पौधे लगाएंगे।
परिषद ने बयान में कहा कि ये पौधे शांति पथ, लोधी गार्डन, कनॉट प्लेस, तालकटोरा गार्डन और सरदार पटेल मार्ग जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर लगाए जाएंगे।
भाषा
नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.