scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशसपा ने आयोग से मांगी उपचुनाव में हारी हुई सीटों पर मतदान केन्द्रों के अंदर की फुटेज और वीडियो

सपा ने आयोग से मांगी उपचुनाव में हारी हुई सीटों पर मतदान केन्द्रों के अंदर की फुटेज और वीडियो

Text Size:

लखनऊ, 26 दिसंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग से हाल में सम्पन्न नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव में अपनी हारी हुई सात सीटों पर मतदान केन्द्रों के अन्दर सीसीटीवी कैमरा फुटेज, वेबकास्टिंग फुटेज और उम्मीदवारों की वीडियो रिकार्डिग उपलब्ध कराने की मांग की है।

पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हाल ही में सम्पन्न नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव में से सात सीटों कटेहरी, कुंदरकी, फूलपुर, मझवां, मीरापुर, खैर और गाजियाबाद पर हुए उपचुनाव में सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के अंदर सीसीटीवी कैमरा फुटेज, वेबकास्टिंग फुटेज और उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जारी करने की मांग की है।

उपचुनाव में इन सभी सीटों पर सपा को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

बयान में कहा गया है कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की पार्टी की मांग को रेखांकित करते हुए यह ज्ञापन पार्टी प्रतिनिधियों के के श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र सिंह और राधेश्याम सिंह द्वारा सौंपा गया।

नौ विधानसभा सीटों पर पिछले महीने 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए गए थे। दो सीटों सीसामऊ (कानपुर) और करहल (मैनपुरी) पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विजयी हुए थे। वहीं, भाजपा ने छह सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि उसकी सहयोगी रालोद ने मीरापुर (मुजफ्फरनगर) की सीट जीती थी।

भाषा सलीम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments