scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेलऑस्ट्रेलिया की टीम ने एमसीजी पर अपने परिवार के साथ मनाया क्रिसमस

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एमसीजी पर अपने परिवार के साथ मनाया क्रिसमस

Text Size:

(कुशान सरकार)

मेलबर्न, 25 दिसंबर (भाषा) ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का नजारा किसी नर्सरी स्कूल के वार्षिक समारोह की तरह लग रहा था क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के बच्चों ने क्रिसमस के अवसर पर यहां खूब धमा चौकड़ी मचाई।

भारत के खिलाफ 24 घंटे बाद शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने एमसीजी में अपने परिवार के साथ क्रिसमस का भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की पत्नी बेकी और मिच मार्श की पत्नी ग्रेटा मौजूद थीं और उन्हें अपने बच्चों के साथ कुछ हल्के-फुल्के पलों का आनंद लेते देखा गया।

स्टीव स्मिथ के साथ उनके पिता पीटर भी थे, जबकि मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के किशोर बेटे ओली को ट्रैविस हेड के साथ बगल के नेट पर थ्रोडाउन लेते देखा गया ।

भारत के खिलाफ यहां होने वाले चौथे टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए तैयार सैम कोन्स्टास का परिवार गुरुवार को पहली बार उन्हें बैगी ग्रीन पहने देखने के लिए सिडनी से आया है।

बच्चे खूब उछल कूद कर रहे थे और उनके पिता इसका भरपूर आनंद ले रहे थे क्योंकि खेल में व्यस्त होने के कारण उन्हें इस तरह के अवसर बहुत कम मिलते हैं।

कमिंस बच्चों के साथ समय बिता कर बहुत खुश नजर आ रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जितना समय यात्रा करने में बिताते हैं उससे कम समय अपने परिवार के साथ बिता पाते हैं। यह हमारा बड़ा परिवार है और बच्चे खूब उछल-कूद कर रहे हैं। मैं नहीं जानता लेकिन प्रत्येक के औसतन दो बच्चे तो होंगे ही। ’’

कमिंस ने कहा, ‘‘ इस तरह से 30 या 40 बच्चे खिलाड़ियों और स्टाफ के बीच दौड़ लगा रहे हैं। यह मजेदार है।’’

उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण से पहले कोन्स्टास को घर जैसा महसूस कराया जा रहा था, जिससे वह क्रिसमस पर सभी मौज-मस्ती, उल्लास और उत्सव का हिस्सा बन सके।

भाषा पंत मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments