scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअब जीतनराम मांझी के बिगड़े बोल, मां-बेटे का किस करना सेक्स नहीं, तो आजम कहां गलत

अब जीतनराम मांझी के बिगड़े बोल, मां-बेटे का किस करना सेक्स नहीं, तो आजम कहां गलत

मांझी ने कहा कि आजम खान के बयान को गलत तरीके से लिया जा रहा है. उन्हें अपने इस बयान पर माफी जरूर मांगनी चाहिए, लेकिन इस्तीफा नहीं ​देना चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के विवादित बयान पर मचा बवाल अभी थमा नहीं है. इधर, आजम के बचाव में उतरे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख ​जीतनराम मांझी के बोल बिगड़ गए है. मांझी ने शर्मनाक टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर कोई बहन-भाई मिलते है. एक दूसरे को किस करते है, तो क्या वह सेक्स कहलाता है ? मां अपने बेटे को किस करती हे, बेटा मां को किस कर लेता है, तो क्या वह सेक्स होता है ? आजम खान ने भी उसी लहजे में अपनी बात संसद में कही थी. उनके बयान को गलत तरीके से लिया जा रहा है. उन्हें अपने इस बयान पर माफी जरूर मांगनी चाहिए, लेकिन इस्तीफा नहीं ​देना चाहिए.

हाल ही में लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पर चर्चा के दौरान सपा नेता आजम खान अपनी बात रख रहे थे. इसी दौरान स्पीकर की कुर्सी पर बैठी भाजपा की वरिष्ठ सांसद रमा ने देवी ने खान को उनकी तरफ देख कर अपनी बात रखे. इस पर आजम ने एक विवादित टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद सदन में उनके बयान को लेकर बहुत हंगामा हुआ था.

सपा नेता के इस बयान के बाद सपा प्रमुख अध्यक्ष अखिलेश यादव बचाव में उतरे. उनका कहना था कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि आजम खान ने कुछ आपत्तिजनक कहा है. इसके बाद दूसरे दिन संसद में भाजपा सहित विपक्षी दलों की महिला सांसदों समेत कई लोगों ने अजाम के बयान पर निंदा व्यक्त की थी.

share & View comments