नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) इंडो फार्म इक्विपमेंट ने 31 दिसंबर को खुलने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 204-215 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने कहा कि 260 करोड़ रुपये का निर्गम दो जनवरी को बंद होगा और एंकर निवेशक 30 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ में 86 लाख इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
कंपनी निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल क्षमता विस्तार, कर्ज चुकाने और कंपनी की एनबीएफसी अनुषंगी कंपनी बरोटा फाइनेंस में निवेश के लिए करेगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.