scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेललकड़वाला को यंग राइडर शोजंपिंग का खिताब

लकड़वाला को यंग राइडर शोजंपिंग का खिताब

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) चेन्नई के अली हातिम लकड़वाला ने लियोनार्डो वान होली पर सवार होकर 33.31 सेकेंड का शानदार समय निकालकर यहां राष्ट्रीय जूनियर घुड़सवारी चैंपियनशिप में यंग राइडर शोजंपिंग चैंपियन का खिताब जीता।

आर्मी पोलो एंड राइडिंग क्लब में यंग राइडर (आयु वर्ग 18 से 21) टीम ड्रेसेज इवेंट में सिद्धांत जायसवाल, जयवीर वर्मा और गीतिका टिक्कीसेट्टी ने 178.22 के संयुक्त स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया।

लकड़वाला ने ई सूर्या आदित्य (37.22 सेकंड) को पीछे छोड़ा। गीतिका टिक्कीसेट्टी ने 40.93 सेकंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

इस बीच 12 से 14 आयु वर्ग की टीम ड्रेसेज इवेंट में, इनारा मेहता लुथरिया, अनन्या सजीत हरिदास, सुभ चौधरी और प्रणव दीपक की चौकड़ी ने 226.18 अंकों के साथ खिताब जीता।

भाषा पंत मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments