scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशट्रक में फंसकर 300 मीटर तक घिसटते रहे युवक

ट्रक में फंसकर 300 मीटर तक घिसटते रहे युवक

Text Size:

आगरा (उप्र), 23 दिसंबर (भाषा) आगरा के छत्ता इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो युवक ट्रक से टक्कर लगने के बाद अपने वाहन सहित उसमें फंसकर करीब 300 मीटर तक घिसटते रहे। कुछ राहगीरों ने ट्रक को जबरन रुकवाकर दोनों नौजवानों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक ट्रक के अगले हिस्से में अपनी मोटरसाइकिल सहित फंसे दो युवक पास से गुजर रहे वाहन चालकों से मदद मांग रहे हैं।

आगरा में छत्ता थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया, ‘यह घटना रविवार रात करीब 11 बजे आगरा के वाटरवर्क्स चौराहे पर हुई। चालक ने कैंटर- ट्रक रोकने के बजाय उसकी गति बढ़ा दी और दोनों युवकों को करीब 300 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। बाद में स्थानीय लोगों ने चालक से जबरन वाहन रुकवाकर युवकों को बचाया।’

उन्होंने बताया, ‘युवकों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत स्थिर है। युवक आगरा के रहने वाले हैं। घटना के बाद कैंटर ट्रक चालक को गिरफ्तार और कैंटर को जब्त कर लिया गया है।’

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments