scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलराष्ट्रीय बैडमिंटन: रघु शीर्ष वरीय सतीश कुमार को हराकर पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचे

राष्ट्रीय बैडमिंटन: रघु शीर्ष वरीय सतीश कुमार को हराकर पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचे

Text Size:

बेंगलुरु, 23 दिसंबर (भाषा) गैर वरीय एम रघु ने शीर्ष वरीय सतीश कुमार करुणाकरण को हराकर सोमवार को यहां 86वें सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला पूर्व चैंपियन मिथुन मंजूनाथ से होगा।

रघु ने सेमीफाइनल में गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 विजेता सतीश को 21-17, 21-17 से हराया, जबकि मंजूनाथ ने दूसरे सेमीफाइनल में रोशन चौहान के सफर को 21-15, 21-13 से हराकर खत्म किया

महिलाओं के फाइनल में 13वीं वरीयता प्राप्त देविका सिहाग का मुकाबला 12वीं वरीयता प्राप्त श्रियांशी वलीशेट्टी से होगा।

देविका ने आदर्शिनी श्री एनबी को 21-13, 21-10 से हराया, जबकि श्रियांशी ने तस्नीम मीर को 25-23, 21-13 से मात दी।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments