scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशपूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी का हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी का हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन

रेड्डी का जन्म तेलंगाना के महबूबनगर में हुआ था और वे पांच बार लोकसभा में निर्वाचित हुए थे तथा दो बार राज्यसभा सदस्य भी बन चुके थे.

Text Size:

हैदराबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी का रविवार तड़के यहां निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. रेड्डी (77) ने हैदराबाद में एक निजी अस्पताल में रात लगभग 1.30 बजे अंतिम सांस ली. निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके परिवार में एक बेटी और दो बेटे हैं.

रेड्डी का जन्म तेलंगाना के महबूबनगर में हुआ था और वे पांच बार लोकसभा में निर्वाचित हुए थे तथा दो बार राज्यसभा सदस्य भी बन चुके थे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक प्रकट किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जयपाल रेड्डी को सालों तक सार्वजनिक जीवन का अनुभव था. वे बेहतरीन वक्ता और कुशल प्रशासक थे. उनके निधन का मुझे दुख है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी गारु के निधन का सुनकर दुख हुआ. वे बेहतरीन सांसद, तेलंगाना के महान बेटे थे. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दी.’

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र होने के दौरान से ही अपना राजनीतिक जीवन शुरू कर दिया. आपातकाल लगाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और जनता पार्टी में शामिल हो गए और बाद में उसके महासचिव भी बन गए. उन्होंने 1980 में मेडक लोकसभा सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा, हालांकि वे हार गए.

रेड्डी इंद्र कुमार गुजराल की सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे. वे संप्रग-1 और संप्रग-2 सरकारों में भी मंत्री रहे और नगर विकास एवं संस्कृति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा भू विज्ञान मंत्रालय संभाले.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रेड्डी के निधन पर शोक जताया है. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख ने उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए अपने संदेश में मंत्री पद पर रहते हुए रेड्डी के कामों को याद किया. उन्होंने कहा रेड्डी एक अच्छे सांसद थे.

(आईएएनएस इनपुट के साथ )

share & View comments