scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलरग्बी प्रीमियर लीग का होगा अगले साल आगाज

रग्बी प्रीमियर लीग का होगा अगले साल आगाज

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) ‘रग्बी इंडिया’ ने अगले साल से छह फ्रेंचाइजी-आधारित टीमों के साथ रग्बी प्रीमियर लीग (आरपीएल) शुरू करने की घोषणा की।

देश में रग्बी की नियामक संस्था ने इस लीग के लिए जीएमआर स्पोर्ट्स के साथ 10 साल की रणनीतिक साझेदारी की है। यह दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी-आधारित रग्बी लीग होगी।

आरपीएल भारत के साथ दुनिया भर के रग्बी देशों के शीर्ष खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने का एक मंच होगा। इसमें छह प्रेंचाइजी टीमें छह शहरों से जुड़ी होंगी।

रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ रग्बी प्रीमियर लीग भारत में रग्बी के लिए बड़ा बदलाव लाने का काम करेगी। ‘वर्ल्ड रग्बी’ के समर्थन और जीएमआर स्पोर्ट्स की विशेषज्ञता के साथ हम एक ऐसी लीग पेश करने के लिए तैयार हैं जो बेहतरीन प्रतिभा और व्यावसायिकता का प्रदर्शन करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रशंसक इस लीग में विश्व स्तरीय रग्बी का लुत्फ उठा सकेंगे और यह युवा प्रतिभा को प्रेरित भी करेगा।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments