जम्मू, 22 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जोर देते हुए कहा कि समृद्ध डोगरा विरासत से प्रेरणा लेकर अब समय आ गया है कि वैश्विक मंच पर अपनी एक महत्वपूर्ण पहचान बनाई जाए।
जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से भारत पहले ही वैश्विक मंच का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है।
संविधान में डोगरी भाषा को शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘डोगरा दिवस’ और ‘डोगरा विरासत उत्कृष्टता पुरस्कार 2024’ के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंह ने समृद्ध डोगरा विरासत पर प्रकाश डाला।
सिंह ने कहा कि विभाजन के बाद भी इस क्षेत्र में प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक और इसरो के संस्थापक सतीश धवन, सुप्रसिद्ध गायिका मलिका पुखराज, महान संगीतकार शिव कुमार शर्मा और उस्ताद अल्ला रक्खा जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित हस्तियों न जन्म लिया।
हालांकि उन्होंने यह भी माना कि कुछ क्षेत्रों में इन योगदानों के बारे में व्यापक रूप से जानकारी नहीं है।
भाषा योगेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.