scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशहमारे पास सदन में भाजपा एमएलसी रवि की ओर से अपशब्द कहे जाने के सबूत हैं : सिद्धरमैया

हमारे पास सदन में भाजपा एमएलसी रवि की ओर से अपशब्द कहे जाने के सबूत हैं : सिद्धरमैया

Text Size:

कलबुर्गी (कर्नाटक), 22 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि इस बात को साबित करने के दृश्य एवं श्रव्य साक्ष्य हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सी टी रवि ने 19 दिसंबर को सदन में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई एमएलसी ने भी इस घटना को देखा।

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच करा रहे हैं, क्योंकि यह एक आपराधिक कृत्य है। फिर वह (रवि) न्यायिक जांच की मांग क्यों कर रहे हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके द्वारा अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने के दृश्य एवं श्रव्य साक्ष्य हैं। विधान परिषद के कई सदस्यों ने उन्हें (अपशब्द कहते) सुना। यह आपराधिक कृत्य के बराबर है, नहीं है क्या?’’

सिद्धरमैया ने वरिष्ठ भाजपा नेता के कृत्य को ‘‘अत्यधिक निंदनीय’ करार दिया।

रवि ने बृहस्पतिवार को विधान परिषद में हेब्बालकर के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। रवि को बृहस्पतिवार शाम को गिरफ्तार किया गया। बाद, में उन्हें अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया।

भाषा

सिम्मी नेत्रपाल प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments