scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकेरल : आदिवासी महिला ने जीप में बच्चे को जन्म दिया

केरल : आदिवासी महिला ने जीप में बच्चे को जन्म दिया

Text Size:

पथानमथिट्टा, 22 दिसंबर (भाषा) केरल के पथानमथिट्टा जिले में रविवार को जंगल के बीच एक आदिवासी महिला ने जीप में बच्चे को जन्म दिया। एक वन विभाग के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि निकटवर्ती अवनिप्पारा की आदिवासी कॉलोनी की रहने वाली महिला को सरकारी अस्पताल जाते समय रास्ते में प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय जनजातीय अधिकारी और वनकर्मी मौके पर पहुंचे और एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की, जिसने मां और नवजात शिशु को यहां सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि महिला के साथ आई नर्स सजीता ने बाद में मीडिया को बताया कि उनकी हालत अभी स्थिर है और वे ठीक हैं।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments