scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतऑरो सुंदरम इंटरनेशनल बिहार में 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

ऑरो सुंदरम इंटरनेशनल बिहार में 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

पटना, 22 दिसंबर (भाषा) ऑरो सुंदरम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड बिहार के अररिया जिले में स्टार्च निर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए लगभग 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के निदेशक अशोक कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने 19-20 दिसंबर को यहां आयोजित वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024’ में यह घोषणा की।

चौधरी ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि कंपनी के पास पहले से ही अररिया जिले के फोर्ब्सगंज में मक्का प्रसंस्करण संयंत्र है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस संयंत्र को स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो पिछले साल से चालू है।’’

चौधरी ने कहा कि इस संयंत्र से कंपनी एफएमसीजी कंपनियों को ‘मक्का ग्रिट्स’ और मछली किसानों को ‘फ्लोटिंग फिश फीड’ की आपूर्ति करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब हम लगभग 250 करोड़ रुपये के निवेश से उसी स्थान पर स्टार्च निर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।’’

इसकी क्षमता 500 टन प्रतिदिन होगी और संयंत्र मार्च, 2027 तक चालू हो जाएगा।

उन्होंने बताया, ‘‘हम दवा कंपनियों सहित विभिन्न उद्योगों को स्टार्च की आपूर्ति करेंगे।’’

वित्तपोषण के स्रोत के बारे में चौधरी ने कहा कि निवेश को इक्विटी और ऋण के माध्यम से वित्तपोषित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मक्का उत्तर बिहार की प्रमुख फसलों में एक है, जिसका उत्पादन प्रतिवर्ष लगभग 50 लाख टन है।

चौधरी ने कहा, ‘‘उत्तर बिहार में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में व्यापार के बहुत सारे अवसर हैं।’’

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय और अन्य प्रोत्साहन दे रही है।

चौधरी ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में लगभग 125 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व का लक्ष्य बना रही है।

बिहार निवेशक सम्मेलन के दूसरे संस्करण में, राज्य सरकार ने लगभग 1.81 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया है, जो पिछले साल आयोजित पहले संस्करण में मिले 50,300 करोड़ रुपये से तीन गुना से अधिक है।

बिहार में विभिन्न क्षेत्रों की 423 कंपनियों ने 1,80,899 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments