scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलचेन्नईयिन एफसी पर जीत से मुंबई सिटी एफसी तालिका में चौथे स्थान पर, ईस्ट बंगाल जीता

चेन्नईयिन एफसी पर जीत से मुंबई सिटी एफसी तालिका में चौथे स्थान पर, ईस्ट बंगाल जीता

Text Size:

मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) निकोलाओस कारेलिस के शुरू में किये गये गोल की बदौलत मुंबई सिटी एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नईयिन एफसी पर 1-0 की जीत दर्ज की।

इस जीत से घरेलू टीम अंक तालिका में सातवें स्थान से उछलकर चौथे स्थान पर पहुंच गई। टीम के 12 मैच में पांच जीत से 20 अंक हो गये हैं।

यह लगातार तीसरा मैच था जिसमें चेन्नईयिन की टीम गोल करने में असफल रही।

कारेलिस ने अपनी टीम के लिए आठवें मिनट में गोल दागा।

वहीं कोलकाता में एक अन्य मुकाबले में ईस्ट बंगाल एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराकर पिछले पांच मैच में चौथी जीत दर्ज की। उसके लिए दिमित्रियोस डायमानटाकोस ने 60वें मिनट में गोल किया।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments