कोलकाता, 21 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक झुग्गी बस्ती में शनिवार शाम को आग लग गई, जिससे कुछ झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में किसी व्यक्ति के घायल होने या किसी के फंसे होने की कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि महानगर में दक्षिण-पश्चिमी हिस्से के न्यू अलीपुर इलाके के एक निजी अस्पताल के पास झुग्गी बस्ती में शाम करीब 6.50 बजे आग लगी थी।
अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
भाषा प्रीति माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.