scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलसेना लगातार तीसरी जीत से संतोष ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में

सेना लगातार तीसरी जीत से संतोष ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में

Text Size:

हैदराबाद, 21 दिसंबर (भाषा) गत चैंपियन सेना ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां डेक्कन एरेना में राजस्थान पर 2-0 से जीत के साथ संतोष ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 78वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

यह सेना की लगातार तीसरी जीत है जिससे उसके नौ अंक हो गए हैं और उसने छह टीमों के ग्रुप में शीर्ष चार में अपनी जगह पक्की कर ली है।

राजस्थान को दूसरे हाफ में अधिकतर समय 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा जिसका सेना ने पूरा फायदा उठाया। उसकी तरफ से श्रेयस वीजी और विजय जे ने गोल किए।

इससे पहले दिन में जम्मू-कश्मीर ने करो या मरो के मैच में तेलंगाना को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।

तेलंगाना का अब तक केवल एक अंक है और वह ग्रुप चरण में बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। जम्मू-कश्मीर अब चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

राजस्थान भी एक अंक के साथ पांचवें स्थान पर है और अगर वह सोमवार को जम्मू-कश्मीर को हरा देता है तो वह अंतिम आठ के लिए क्वालीफाई कर सकता है।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments