scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशगीजर से गैस रिसाव के कारण नहाते समय छात्रा की मौत

गीजर से गैस रिसाव के कारण नहाते समय छात्रा की मौत

Text Size:

अलीगढ़ (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शुक्रवार शाम को बाथरूम में गीजर से गैस रिसाव के कारण नहाते समय 16 वर्षीय स्कूली छात्रा की दम घुटने से मौत हो गई, पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अलीगढ़ जिले के कुवारसी थाना क्षेत्र के कुलदीप विहार कॉलोनी छात्रा के परिवार के सदस्यों के अनुसार उसकी मां पास की एक दुकान पर गई थी और जब वह वापस लौटी तो उसने देखा कि बाथरूम का दरवाजा अब भी बंद था और उसे उसकी पुकार का कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने दरवाजा खोला।

उन्होंने बताया कि इसके बाद नाबालिग लड़की को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, दो साल पहले माही को भी इसी तरह की परिस्थितियों में बेहोशी का दौरा पड़ा था ।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments