scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशहम अपनी सुरक्षा पर असर डालने वाले घटनाक्रमों पर बहुत बारीकी से नजर रखते हैं: विदेश मंत्रालय

हम अपनी सुरक्षा पर असर डालने वाले घटनाक्रमों पर बहुत बारीकी से नजर रखते हैं: विदेश मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) भारत अपनी सुरक्षा पर असर डालने वाले सभी घटनाक्रमों पर बहुत बारीकी से नजर रखता है और उचित कार्रवाई करता है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह बात कही।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह बात तब कही जब उनसे पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर भारत के रुख के बारे में पूछा गया।

पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में वहां की चार संस्थाओं द्वारा योगदान दिया गया और इस आरोप में दो दिन पहले अमेरिका ने उन चारों संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिए थे। इन संस्थानों में सरकारी स्वामित्व वाली प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा एजेंसी – नेशनल डेवलपमेंट कांप्लेक्स (एनडीसी) भी शामिल थी।

अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में जायसवाल से पूछा गया कि पड़ोसी देश के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर नयी दिल्ली का रुख क्या है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम उन सभी घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखते हैं जिनका हमारी सुरक्षा और हमारे हितों पर प्रभाव पड़ता है और हम इन बातों को बहुत गंभीरता से लेते हैं, तथा उचित कार्रवाई करते हैं।’’

भाषा यासिर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.