scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशतमिलनाडु: तिरुनेलवेली जिला अदालत परिसर के पास एक हत्यारोपी की हत्या

तमिलनाडु: तिरुनेलवेली जिला अदालत परिसर के पास एक हत्यारोपी की हत्या

Text Size:

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु), 20 दिसंबर (भाषा) तिरुनेलवेली जिला अदालत परिसर के गेट के पास एक व्यक्ति की चार सदस्यीय गिरोह ने हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

25 वर्षीय मृतक हत्या के एक मामले में आरोपी था।

पुलिस ने बताया कि एस. मायांडी उर्फ ​​पल्ला मायांडी को प्रधान सत्र न्यायाधीश के सामने पेश करने के लिए लाया गया था, तभी गिरोह ने उस पर हमला कर दिया। मायांडी भागने की फिराक में अदालत के प्रवेश द्वार की ओर दौड़ा, लेकिन चार लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, अदालत में तैनात पुलिसकर्मियों और कुछ अधिवक्ताओं ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया और बाद में तीन अन्य भी पकड़ लिए गए।

घटना के बाद अदालत में तनाव की स्थिति के बीच अधिवक्ताओं के एक समूह ने वहां परिसर पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस को संदेह है कि 2023 में अनुसूचित जाति के एक पंचायत वार्ड सदस्य की हत्या के बाद गिरोह द्वारा प्रतिशोध के परिणाम स्वरूप मायांडी की हत्या की गई।

हत्या के एक मामले में आरोपियों में से एक मायांडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और बाद में जमानत पर छोड़ दिया था।

राज्य के कानून मंत्री एस. रघुपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की और हत्या के आरोपी की मौत के दो घंटे के भीतर ही चारों को गिरफ्तार कर लिया।

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड मुन्नेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ जाने का आरोप लगाया और इसके जवाब में रघुपति ने कहा कि पलानीस्वामी और अन्य विपक्षी पार्टी के नेता घटना में पुलिस की त्वरित कार्रवाई को पचा नहीं पा रहे हैं और इसलिए वे राज्य सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments