भुवनेश्वर, 20 दिसंबर (भाषा) ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों ने शुक्रवार को राजभवन के समीप विरोध प्रदर्शन किया और संसद परिसर में हुई ‘धक्का-मुक्की’ के दौरान सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के घायल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में युवा शाखा के नेताओं ने राज्यपाल रघुबर दास को भारत के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा और उन्होंने राहुल गांधी पर ‘गुंडागर्दी’ में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की।
सामल ने कहा, ‘‘पूरे देश ने इस घटना की निंदा की है। इसने 75 वर्ष पूरा करने वाले आधुनिक भारतीय लोकतंत्र की छवि को धूमिल किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी के वजह से ओडिशा के सांसद सारंगी घायल हुए हैं और उनका गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज किया जा रहा है। यह हमला न सिर्फ एक जनप्रतिनिधि पर बल्कि लोकतंत्र के मंदिर पर भी है।’’
विधायकों सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीकांत जेना ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बाबासाहेब डॉ. बीआर आंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की।
भाषा यासिर वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.