चेन्नई, 20 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने शुक्रवार को कुलपतियों की नियुक्ति के मुद्दे पर उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया और सरकार से खोज समिति तथा संबंधित अधिसूचनाओं में यूजीसी अध्यक्ष के नामितों को शामिल करने को कहा।
चेझियान ने राज्यपाल पर हस्तक्षेप तथा कानून को अपने हाथ में लेने का आरोप लगाया। उन्होंने दोहराया कि खोज समितियों का गठन कानून के अनुसार किया गया था।
इस बीच राजभवन ने कहा कि राज्यपाल ने कुलाधिपति के रूप में सरकार से यूजीसी अध्यक्ष के मनोनीत सदस्यों को शामिल करते हुए अन्ना विश्वविद्यालय (चेन्नई), भारतीदासन विश्वविद्यालय (तिरुचिरापल्ली) और पेरियार विश्वविद्यालय (सेलम) के लिए खोज समिति के गठन की अधिसूचना जारी करने को कहा है।
भाषा
शुभम वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.