scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमखेलसीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान खेल मंत्री के साथ ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ में शामिल होंगे

सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान खेल मंत्री के साथ ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ में शामिल होंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान राजधानी में पहले ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ शामिल होंगे।

रविवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से सुबह आठ बजे साइकिल यात्रा शुरू होगी और कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ेगी।

प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई। इस अभियान का उद्देश्य फिटनेस, पर्यावरण के अनुकूल परिवहन और सामुदायिक निर्माण के लिए साइकिलिंग को बढ़ावा देना है।

एथलीट, फिटनेस के लिए प्रेरित करने वाले, साइकिलिंग क्लब और आम जनता भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसे पूरे भारत में 500 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में शुरू किया गया ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ एक बुनियादी कार्यक्रम है जो भारतीयों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments