नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) संगठन के सिर उठाने के प्रयासों से संबंधित एक मामले के सिलसिले में शुक्रवार को पांच राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
पंजाब के पटियाला और श्री मुक्तसर साहिब जिलों में दो स्थानों, हरियाणा के मानेसर और गुरुग्राम जिलों में चार स्थानों, नई दिल्ली में दो स्थानों और बिहार के पटना और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक-एक स्थान पर संदिग्धों के परिसरों की व्यापक तलाशी ली गई।
माना जाता है कि जिन संदिग्धों के परिसरों की तलाशी ली गई, वे विभिन्न संगठनों के माध्यम से भाकपा (माओवादी) की विचारधारा का प्रचार करने और इसके उत्तरी क्षेत्रीय ब्यूरो विंग को पुन: खड़ा करने में शामिल थे।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि तलाशी में मोबाइल फोन, पेन ड्राइव/हार्ड डिस्क, लैपटॉप, मेमोरी कार्ड, सिम कार्ड और नक्सलवाद से संबंधित अन्य आपत्तिजनक दस्तावेजों सहित डिजिटल उपकरणों को जब्त किया गया।
भाषा
संतोष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.