scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशमणिपुर: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मणिपुर: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

इंफाल, 20 दिसंबर (भाषा) मणिपुर में कांग्रेस के नेता लमतिनथांग हाओकिप और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ समुदायों के बीच नफरत फैलाने के इरादे से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रदेश महासचिव के. सरतकुमार सिंह द्वारा इंफाल थाने में दो लिखित शिकायतों के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। सोशल मीडिया पर पोस्ट कुकी समुदाय के वार्षिक फसल उत्सव ‘चवांग कुट’ से संबंधित थे।

अपनी शिकायत में सिंह ने कहा, ‘‘लमतिनथांग हाओकिप का बयान सीधे तौर पर राज्य में रहने वाले विभिन्न समुदायों, खासकर मेइती और कुकी जो समूहों को भड़काने वाला है। यह बयान दुश्मनी, घृणा या दुर्भावना की भावनाएं पैदा करता है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

हाओकिप ने प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि यह कदम राज्य में जातीय हिंसा को रोकने में भाजपा की ‘‘विफलता’’ से ध्यान हटाने की एक चाल है। हाओकिप ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अगर आपमें हिम्मत है, तो दूसरों पर उंगली उठाने से पहले हालात ठीक करें।’’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments