scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत ने कुछ इस्पात फ्लैट उत्पादों के आयात में सुरक्षा जांच शुरू की

भारत ने कुछ इस्पात फ्लैट उत्पादों के आयात में सुरक्षा जांच शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) भारतीय इस्पात संघ की शिकायत के बाद भारत ने देश में कुछ इस्पात फ्लैट उत्पादों के आयात में कथित वृद्धि की जांच शुरू की है। एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।

वाणिज्य मंत्रालय के तहत व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने फैब्रिकेशन, पाइप बनाने, निर्माण, पूंजीगत सामान, ऑटो, ट्रैक्टर, साइकिल और इलेक्ट्रिकल पैनल सहित विभिन्न उद्योगों में उपयोग किए जाने वाले ‘गैर-मिश्र धातु और मिश्र धातु इस्पात फ्लैट उत्पादों’ के आयात की जांच शुरू की है।

डीजीटीआर की अधिसूचना के अनुसार, भारतीय इस्पात संघ ने अपने सदस्यों – आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया, एएमएनएस खोपोली, जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील कोटेड प्रोडक्ट्स, भूषण पावर एंड स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर, भारतीय इस्पात प्राधिकार – की ओर से सीमा शुल्क शुल्क अधिनियम, 1975 के तहत एक आवेदन दायर किया है।

उन्होंने भारत में इन उत्पादों के आयात पर सुरक्षा शुल्क लगाने की मांग की है। आवेदक ने आरोप लगाया है कि आयात की मात्रा में ‘‘हाल ही में, अचानक, तीव्र और महत्वपूर्ण’ वृद्धि हुई है।’’

इससे भारत में घरेलू उद्योग को ‘काफी’ नुकसान हुआ है।

जांच के विचाराधीन उत्पाद में हॉट रोल्ड (एचआर) कॉइल, शीट और प्लेट, एचआर प्लेट मिल प्लेट, कोल्ड रोल्ड (सीआर) कॉइल और शीट, धातु लेपित स्टील कॉइल और शीट और रंगीन लेपित कॉइल और शीट शामिल हैं।

सुरक्षा उपाय का तब इस्तेमाल किया जाता है, जब किसी विशेष उत्पाद का आयात अप्रत्याशित रूप से इस हद तक बढ़ जाता है कि वे घरेलू उत्पादन को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं या नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखते हैं।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments