scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशदिल्ली भाजपा कार्यालय में लावारिस थैला मिलने से हड़कंप

दिल्ली भाजपा कार्यालय में लावारिस थैला मिलने से हड़कंप

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) मध्य दिल्ली के पंडित पंत मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में शुक्रवार को पुलिस स्टिकर लगा एक लावारिस थैला मिलने से हड़कंप मच गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोपहर में कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के पास थैला पड़ा हुआ था, जिसके बाद कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा सूचित किए जाने पर पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।

अधिकारी ने बताया कि बाद में एक मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचा और दावा किया कि पुलिस जांच के बाद पता चला कि थैले से कोई खतरा नहीं है।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments