scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमखेलआयुषी के चार विकेट, भारत अंडर 19 महिला टी20 एशिया कप फाइनल में

आयुषी के चार विकेट, भारत अंडर 19 महिला टी20 एशिया कप फाइनल में

Text Size:

सिंगापुर, 20 दिसंबर ( भाषा ) भारत ने अंडर 19 महिला टी20 एशिया कप में अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए श्रीलंका को चार विकेट से हराकर शुक्रवार को फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

आयुषी शुक्ला ने भारत के लिये चार ओवर में दस रन देकर चार विकेट लिये । भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को नौ विकेट पर 98 रन पर रोक दिया । पारूणिका सिसोदिया ने दो विकेट लिये ।

श्रीलंका के लिये सिर्फ सुमुदु निसांसाला (21) और कप्तान मानुदी एन (33) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी ।

भारत की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज ईश्वरी असवारे तीसरी ही गेंद पर आउट हो गई । लेकिन जी कमलिनी (28) और जी त्रिशा (32 ) ने टीम को जीत तक पहुंचाया ।

भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया था । इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका को मात दी जबकि नेपाल के खिलाफ मैच बेनतीजा रहा ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments