बेंगलुरु, 19 दिसंबर (भाषा) स्किलहब ऑनलाइन खेल महासंघ (एसओजीएफ) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि एसओजी ग्रैंडमास्टर्स सीरीज के 48 क्षेत्रीय विजेताओं को 28.80 लाख रुपये का मेजर ध्यानचंद छात्रवृत्ति पुरस्कार दिया जाएगा।
माइंड स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के आयोजकों ने दक्षिण क्षेत्र के फाइनल के बाद यह घोषणा की।
एसओजीएफ द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता तीन वर्ग ई-शतरंज, ब्लाइंड शतरंज और रम्मी में आयोजित की गई थी जिसमें कुल 132 खिलाड़ियों ने शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा की।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘छात्रवृत्ति प्रत्येक क्षेत्र के 12 विजेताओं को साल भर की मदद प्रदान करेगी जिसकी कुल राशि 28.80 लाख रुपये होगी।’’
इसके अनुसार, ‘‘मेजर ध्यानचंद छात्रवृत्ति के माध्यम से ये विजेता और अधिक व्यक्तियों को माइंड स्पोर्ट्स अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.