scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलअजितेष संधू एशियाई टीम क्वालीफाइंग स्कूल में संयुक्त पांचवें स्थान पर

अजितेष संधू एशियाई टीम क्वालीफाइंग स्कूल में संयुक्त पांचवें स्थान पर

Text Size:

हुआ हिन (थाईलैंड), 19 अप्रैल (भाषा) अजितेष संधू अंतिम लम्हों में डबल बोगी और बोगी करने के बावजूद एशियाई टूर क्वालीफाइंग स्कूल के अंतिम चरण के तीसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।

पहले दौर के बाद संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे संधू ने अब तक तीन दौर में 63, 70 और 68 के स्कोर से कुल 12 अंडर का स्कोर बनाया है।

क्वालीफायर हुआ हिन के लेक ब्यू रिसॉर्ट एवं गोल्फ क्लब के दो कोर्स- ए एवं बी कोर्स तथा सी एवं डी कोर्स में खेले जा रहे हैं।

अन्य भारतीयों में करणदीप कोच्चर (67-73-69) और आर्यन रूपा आनंद (69-71-69) दोनों चार अंडर के स्कोर स्कोर से संयुक्त 45वें स्थान पर हैं।

अर्जुन शर्मा (70) संयुक्त 96वें, पुखराज सिंह गिल (71) संयुक्त 110वें, अंशुल कबटियाल (73) और एस चिकारंगप्पा (73) संयुक्त 123वें, राशिद खान (74) और हनी बैसोया (72) संयुक्त 130वें स्थान पर हैं।

शीर्ष 35 खिलाड़ियों का अगले साल के लिए टूर कार्ड मिलेगा।

भाषा

सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments