scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशबिहार में ऐप के जरिये सड़कों की खराब स्थिति की जानकारी दे सकेंगे लोग

बिहार में ऐप के जरिये सड़कों की खराब स्थिति की जानकारी दे सकेंगे लोग

Text Size:

पटना, 19 दिसंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की, जिसके जरिये राज्य के सुदूरवर्ती भागों में लोग सड़कों की खराब स्थित के बारे में सूचना संबंधित विभाग को दे सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास पर ग्रामीण निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी और मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ ऐप जनता को समर्पित किया।

इस अवसर पर नीतीश ने उम्मीद जताई की कि ‘अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से ग्रामीण सड़कों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित होगा तथा नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान होगा।’

ग्रामीण निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि एंड्रॉयड आधारित इस ऐप पर प्रखंड वार 65,000 किलोमीटर सड़कों को सूचीबद्ध किया जाएगा और लोग फोटो अपलोड करके गड्ढों जैसी किसी भी खराबी की सूचना दे सकते हैं।

सिंह ने कहा, ‘पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को मरम्मत कार्य करने के बाद सड़कों की तस्वीरें अपलोड करनी होंगी।’

भाषा

अनवर, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments