scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशउप्र : इटावा सफारी पार्क में इलाज के दौरान 14 वर्षीय तेंदुए की मौत

उप्र : इटावा सफारी पार्क में इलाज के दौरान 14 वर्षीय तेंदुए की मौत

Text Size:

इटावा, 19 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में 14 वर्षीय एक नर तेंदुए की बृहस्पतिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

वर्ष 2018 में लखनऊ चिड़ियाघर से लाया गया यह तेंदुआ बुधवार से बीमार था और उसने खाना-पीना छोड़ दिया था।

इटावा सफारी पार्क के उप निदेशक वी.के. सिंह ने तेंदुए की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि सफारी के पशु चिकित्सक डॉक्टर रोविन सिंह और डॉक्टर शैलेंद्र सिंह के साथ वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ आर.के. सिंह के मार्गदर्शन में तेंदुए का इलाज किया जा रहा था। लेकिन, तमाम प्रयासों के बावजूद तेंदुए को बचाया नहीं जा सका।

उन्होंने बताया कि मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम करने के लिए पशु चिकित्सकों की एक समिति बनाई गई है। तेंदुए की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए मृत तेंदुए के नमूने बरेली की एक प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।

सिंह ने बताया कि वर्तमान में इटावा सफारी पार्क में 16 तेंदुए रहते हैं। शेष तेंदुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments