नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को 17 सदस्यीय चुनाव समिति के गठन की घोषणा की।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर गठित इस समिति में पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा, राष्ट्रीय राजधानी से लोकसभा के सभी सातों सदस्य और वरिष्ठ नेता दुष्यंत गौतम, मनजिंदर सिंह सिरसा तथा अरविंदर सिंह लवली शामिल हैं।
पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार, राज्य चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, सह-प्रभारी अतुल गर्ग तथा अलका गुर्जर समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं और दिल्ली भाजपा की महिला मोर्चा प्रमुख ऋचा मिश्रा भी पदेन सदस्य के रूप में शामिल हैं।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए फरवरी में चुनाव होने हैं।
सूत्रों के अनुसार भाजपा अपने उम्मीदवारों के चयन के लिए अंतिम चरण में है और दिसंबर के आखिरी सप्ताह में वह अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है।
भाषा यासिर वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.