scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलस्कूल लीग शुरू करने के लिए एनबीए ने बीएफआई से करार किया: बीएफआई प्रमुख

स्कूल लीग शुरू करने के लिए एनबीए ने बीएफआई से करार किया: बीएफआई प्रमुख

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष आधव अर्जुन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय संस्था ने भारत में स्कूल लीग शुरू करने के लिए अमेरिका के नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के साथ समझौता किया है।

प्रो इंटरनेशनल बास्केटबॉल लीग (आईएनबीएल प्रो अंडर-25) के लांच के मौके पर अर्जुन ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने स्कूल लीग के लिए जमीनी स्तर पर विकास कार्यक्रम विकसित करने के लिए एनबीए के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य स्कूल स्तर की लीग को पेशेवर बास्केटबॉल लीग से जोड़ना है और पांच साल में हम इसके परिणाम देखेंगे।’’

प्रो इंटरनेशनल बास्केटबॉल लीग (आईएनबीएल प्रो अंडर-25) 15 जनवरी 2025 को शुरू होगी और इसमें छह फ्रेंचाइजी भाग लेंगी।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments