scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशतमिलनाडु में ओडिशा के दो युवकों की बेरहमी से हत्या

तमिलनाडु में ओडिशा के दो युवकों की बेरहमी से हत्या

Text Size:

नमक्कल (तमिलनाडु), 17 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के नमक्कल जिले के वेप्पादई में कुछ अज्ञात लोगों ने ओडिशा के दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मगंलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने युवकों के सिर कुचले हुए शव सड़क किनारे पड़े देखे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस के अनुसार, दोनों की पहचान ओडिशा निवासी मुन्ना और धुबलीश के रूप में हुई है।

उसने बताया कि उंगलियों के निशान एकत्र करने वाले एक फोरेंसिक विशेषज्ञ ने घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र किए जबकि पुलिस ने एक खोजी कुत्ते का इस्तेमाल कर सबूत जुटाए।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नमक्कल सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

उसने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments