scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशकरहल से निर्वाचित सपा विधायक तेज प्रताप यादव ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली

करहल से निर्वाचित सपा विधायक तेज प्रताप यादव ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली

Text Size:

लखनऊ, 17 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हाल में हुए उपचुनाव में करहल विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक तेज प्रताप सिंह (यादव) को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई।

उप्र विधानसभा की नौ सीट के लिए हाल में हुए उपचुनावों के परिणाम 23 नवंबर को आये थे जिसमें सात सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को जीत मिली, जबकि दो सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) को जीत हासिल हुई।

अध्यक्ष महाना ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में कहा कि उपचुनाव में निर्वाचित आठ विधायकों की शपथ पहले ही दिलाई जा चुकी है। इसके बाद उन्होंने सपा के तेज प्रताप को शपथ दिलाई।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे से रिक्त हुई करहल विधानसभा सीट से उनके भतीजे तेजप्रताप सिंह चुनाव जीते। अध्यक्ष महाना ने उपचुनाव में निर्वाचित विधायकों का सदन से परिचय कराया।

भाषा आनन्द नरेश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments