scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशमणिपुर के उखरुल में 70 एकड़ जमीन पर अफीम की खेती नष्ट की गई

मणिपुर के उखरुल में 70 एकड़ जमीन पर अफीम की खेती नष्ट की गई

Text Size:

इंफाल, 17 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के उखरुल जिले के तीन गांवों में अवैध तरीके से करीब 70 एकड़ जमीन पर की गई अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अभियान के दौरान अफीम के खेतों में बनाई गई 13 झोपड़ियों को भी जला दिया गया और इस अवैध खेती में संलिप्त अपराधियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर पुलिस, वन विभाग और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने उखरुल के लुंगचोंग माइफेई (एलएम) थाना क्षेत्र के फाली, तोरा और चाम्फुंग गांवों में करीब 70 एकड़ जमीन पर अफीम की खेती को नष्ट किया।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार मणिपुर सरकार ने 2017 से कम से कम 12 जिलों में कुल 19,135.6 एकड़ क्षेत्र में अफीम की खेती को नष्ट किया ।

भाषा खारी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments