scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश: पेंच अभ्यारण्य में मृत पाया गया बाघ

मध्यप्रदेश: पेंच अभ्यारण्य में मृत पाया गया बाघ

Text Size:

सिवनी, 16 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच बाघ अभयारण्य में सोमवार सुबह दो से तीन साल की उम्र का एक बाघ मृत पाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अभयारण्य के उप निदेशक रजनीश सिंह ने बताया कि बाघ की मौत संभवतः क्षेत्र संघर्ष में हुई होगी।

उन्होंने बताया, “कुरई में मोगली अभ्यारण्य के अंतर्गत पश्चिमी खमरीत बीट में जब इलाके में सड़ते हुए मांस की गंध फैली तब गश्ती दल ने शव को देखा। घटनास्थल पर खून के निशान पाए गए। श्वान दल ने इलाके की तलाशी ली और शिकार का कोई निशान नहीं मिला।”

सिंह ने बताया, “शव पर दूसरे बाघ के दांतों के निशान पाए गए। ऐसा संदेह है कि बाघ की मौत किसी अन्य बाघ के साथ क्षेत्र के संघर्ष में हुई। बाघ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित हैं। शव का राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) प्रोटोकॉल के अनुसार निपटान किया गया।”

भाषा सं दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments