scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशसभी दलों की सहमति से संविधान में संशोधन किया जाएगा : नेपाल के गृह मंत्री

सभी दलों की सहमति से संविधान में संशोधन किया जाएगा : नेपाल के गृह मंत्री

Text Size:

काठमांडू, 15 दिसंबर (भाषा) नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने रविवार को कहा कि संविधान में संशोधन के लिए सभी राजनीतिक दलों की आम सहमति सुनिश्चित की जाएगी।

‘हिमालयन टाइम्स’ अखबार की खबर के अनुसार, मंत्री ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य को मजबूत करने के लिए संविधान संशोधन की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर प्रारंभिक बातचीत शुरू हो गई है। लेकिन संविधान संशोधन का फैसला दो राजनीतिक दलों द्वारा नहीं किया जाएगा।’’

विपक्षी नेता रबी लामिछाने की गिरफ्तारी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए रमेश लेखक ने दावा किया कि सरकार प्रत्येक नागरिक के मानवाधिकारों के प्रति पूरी तरह सजग है।

उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष लामिछाने के खिलाफ ‘‘प्रतिशोध’’ की कोई भावना नहीं रखती है, क्योंकि उनके खिलाफ मौजूदा जांच एक कानूनी मुद्दा है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments