गुवाहाटी: असम पुलिस ने गुवाहाटी में एक महिला के साथ हुए कथित गैंगरेप के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 17 नवंबर की बताई जा रही है, लेकिन इसका पता शुक्रवार को चला, जब पुलिस को इस घटना का वीडियो मिला जो इलाके में वायरल हो रहा था.
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की उम्र 18 से 23 साल के बीच है और उनकी पहचान रबिन दास, कुलदीप नाथ, विजय राभा, पिंकू दास, गगन दास, सौरव बोरो, मृणाल राभा और दीपंकर मुखिया आरोपी के रूप में हुई है. हालांकि, यौन शोषण की शिकार महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
गुवाहाटी (पश्चिम) के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस पद्मनाभ बरुआ ने मीडिया को बताया कि तीन आरोपियों ने “घातक यौन शोषण” किया, और इनमें से एक फरार है. उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि पीड़िता बिना कपड़ों के है और “हिंसक यौन शोषण” की शिकार हुई है.
डीसीपी बरुआ ने बताया, “यह वीडियो हमारे थाना प्रभारी को मिला, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई की क्योंकि आरोपियों के चेहरे स्पष्ट रूप से दिख रहे थे. हमारी टीम ने उस इलाके का दौरा किया जहां यह अपराध हुआ था, और पूछताछ के दौरान कुछ आरोपियों की पहचान की गई. बाकी को जलुकबाड़ी, गारचुक और नूनमाटी इलाकों से गिरफ्तार किया गया.”
पुलिस के अनुसार, नौ लोगों का यह समूह इलाके में आयोजित ‘रास महोत्सव’ में शामिल हुआ था, जिसमें से एक व्यक्ति के साथ कथित पीड़िता भी थी. वे इलाके के एक दुर्गा मंदिर गए और वहां कुछ ने कथित तौर पर शराब पी और ड्रग्स का सेवन किया. इनमें से एक ने कथित गैंगरेप की घटना का वीडियो भी बनाया.
डीसीपी बरुआ ने कहा, “हमारी जांच जारी है, हमारे पास काफी सबूत हैं, लेकिन अभी तक पीड़िता की पहचान नहीं हो पाई है.” उन्होंने यह भी बताया कि जैसे ही महिला की पहचान होगी, उसके बयान पर मामला दर्ज किया जाएगा, या फिर पुलिस खुद ही मामला दर्ज करेगी.