scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ नेता शरद पवार को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ नेता शरद पवार को दी जन्मदिन की बधाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक और वरिष्ठ नेता शरद पवार को उनके 84वें जन्मदिन पर बृहस्पतिवार को बधाई दी।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘राज्यसभा के सदस्य और वरिष्ठ नेता शरद पवार जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। मैं उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’

देश के सबसे अनुभवी नेताओं में शामिल पवार का जन्म 12 दिसंबर 1940 को हुआ था। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में सेवाएं दी हैं और वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments