scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशकोटा में पारिवारिक झगड़े में एक व्यक्ति की हत्या

कोटा में पारिवारिक झगड़े में एक व्यक्ति की हत्या

Text Size:

कोटा, 11 दिसंबर (भाषा) कोटा जिले के किशनपुरा गांव में सोमवार रात जमीन विवाद को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच हुए झगड़े में 27 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान घायल हुए राजू भील (27) को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार रात उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इटावा थाना पुलिस ने बुधवार को मृतक के रिश्तेदारों बाबूलाल, दिनेश, कुलदीप तथा तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन को सौंप दिया गया है।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments