scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशआंध्र: फिल्म देखकर छात्रावास से भागे चार नाबालिग लड़कों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से बरामद किया

आंध्र: फिल्म देखकर छात्रावास से भागे चार नाबालिग लड़कों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से बरामद किया

Text Size:

विशाखापत्तनम, 11 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हाई स्कूल के चार नाबालिग लड़के एक तेलुगु फिल्म से प्रेरित होकर अपने छात्रावास से भाग गए, लेकिन विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने उन्हें ढूंढ लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हाल ही में ये लड़के 3,600 रुपये नकद लेकर बंदरगाह शहर के महारानीपेटा स्थित अपने छात्रावास के गेट पर चढ़े। बताया जाता है कि वे हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लकी भास्कर’ में अभिनेता दुलकर सलमान के किरदार की नकल करना चाहते थे और अमीर बनने तथा कार चलाकर अपने स्कूल जाने का सपना देखते थे।

पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “छात्रावास में फिल्म देखने के बाद लड़कों ने भागने, अमीर बनने और कार चलाकर स्कूल जाने का फैसला किया। इससे प्रेरित होकर वे छात्रावास का गेट फांदकर भाग निकले।”

हालांकि, अपनी सारा पैसा खर्च करने के बाद, लड़के मंगलवार रात विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक पुलिस टीम को मिले। बुधवार की सुबह लड़कों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया।

पुलिस के अनुसार, तीन लड़के नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं, जबकि एक स्थानीय स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है।

भाषा

नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments