scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअरुणाचल प्रदेश ने तवांग में वीरता संग्रहालय के रखरखाव के लिए सेना के साथ किया समझौता

अरुणाचल प्रदेश ने तवांग में वीरता संग्रहालय के रखरखाव के लिए सेना के साथ किया समझौता

Text Size:

ईटानगर, पांच दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने तवांग जिले में मेजर रालेंगनाओ बॉब खाथिंग पराक्रम संग्रहालय के रखरखाव के लिए भारतीय सेना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

बुधवार को मुख्यमंत्री पेमा खांडू की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर तवांग के उपायुक्त कांगकी डरांग और 190 माउंटेन ब्रिगेड के ब्रिगेडियर वी एस राजपूत ने हस्ताक्षर कि,।

बृहस्पतिवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया कि इस समझौते के साथ ही संग्रहालय का रखरखाव सेना करेगी।

बयान के अनुसार, समझौते पर हस्ताक्षर होने के अवसर पर खांडू ने देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी जिनके निर्देश पर 1951 में मेजर बॉब खाथिंग ने तवांग की यात्रा की थी और इस क्षेत्र पर प्रशासनिक नियंत्रण स्थापित किया था। तब यह क्षेत्र तिब्बत प्रशासन के कब्जे में था।

इसमें कहा गया, ‘‘यदि सरदार पटेल, मेजर बॉब खाथिंग और असम के तत्कालीन राज्यपाल दौलत राम न होते, तो कौन जानता है कि आज हम मोनपा और तवांग क्षेत्र चीन-नियंत्रित तिब्बत क्षेत्र के अधीन होते।’’

मुख्यमंत्री ने संग्रहालय की स्थापना के लिए रक्षा भूमि आवंटित करने तथा इसका प्रबंधन स्वीकार करने के लिए भारतीय सेना, विशेषकर तवांग स्थित 190 माउंटेन ब्रिगेड को धन्यवाद दिया।

उन्होंने आश्वासन दिया कि संग्रहालय के रखरखाव एवं प्रबंधन में जब भी सरकार के हस्तक्षेप की आवश्यकता होगी, सरकार बिना किसी हिचकिचाहट के सहयोग करेगी।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments