scorecardresearch
Tuesday, 3 December, 2024
होमदेशकर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश

कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश

Text Size:

बेंगलुरु, तीन दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के विशेषकर तटीय, मालनाड और दक्षिण आंतरिक क्षेत्रों समेत विभिन्न स्थानों पर चक्रवात ‘फेंगल’ के प्रभाव के कारण मंगलवार को बारिश जारी रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दक्षिण कन्नड़, कोडागु, चामराजनगर, उडुपी, मैसूरु और चिक्काबल्लापुर जिलों में संबंधित उपायुक्त (डीसी) द्वारा स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया।

बेंगलुरु और अन्य जिलों में हुई बारिश के कारण तटीय मलनाड (पश्चिमी घाट) और दक्षिणी आंतरिक क्षेत्रों में स्थित शहरों के कई हिस्से जलमग्न हो गए तथा यातायात बाधित हो गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बयान में कहा कि तटीय कर्नाटक और उससे सटे पूर्व-मध्य अरब सागर पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक निम्न दबाव का क्षेत्र बना रहा।

इससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है और अगले दो दिनों में इसके पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है।

आईएमडी ने बेंगलुरु और उसके आस-पास के इलाकों के लिए अगले 24 घंटों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 25 डिग्री सेल्सियस तथा 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

आईएमडी ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी और चिक्कमगलुरु जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।

उत्तर कन्नड़ के अधिकांश स्थानों पर और गडग, ​​हावेरी, रायचूर, यादगिर, धारवाड़, कोडागु, हसन, शिवमोग्गा, मैसूरु, मांड्या, चित्रदुर्ग और बल्लारी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

कर्नाटक तट पर 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और इसके 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने के आसार के बीच आईएमडी ने मछुआरों को इस दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

आईएमडी के अनुसार, चार दिसंबर को दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों में कई स्थानों पर तथा बीदर के कुछ हिस्सों के साथ ही कलबुर्गी, यादगिर, कोडागु, शिवमोग्गा, चिक्कमगलुरु, तुमकुर, चिक्कबल्लापुर, कोलार और चित्रदुर्ग जिले के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उसने बताया कि आठ दिसंबर तक इन स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments